जनघोषणा पत्रा को नीतिगत दस्तावेज मानते हुए जो वादे किए थे, उनको धरातल पर दिया मूर्तरूप
धौलपुर। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चार वर्ष में विभागों द्वारा जिले में कराये गये विकास कार्यों पर मॉडल स्टेट राजस्थान जिला दर्शन पुस्तिका जन सेवा सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान का जिला प्रभारी सचिव सांवरमल वर्मा एवं विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह ने जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर सरकार के चार साल के विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। जिला प्रभारी सचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में चिन्हित कर गांव, गरीब एवं कमजोर वर्ग के उत्थान का कार्य किया है। सरकार की कोशिश है कि फ्लैगशिप कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का सशक्तिकरण कर उन्हंे विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाये। मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं इंदिरा गांधी रसोई योजना आम आदमी की उन्नति सामाजिक सुरक्षा और सुशासन के प्रति सरकार की वचनबद्वता के प्रतीक हैं। इन चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने जनघोषणा पत्रा को नीतिगत दस्तावेज मानते हुए जो वादे किए थे, उनको धरातल पर मूर्तरूप दिया है। स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च प्रत्येक परिवार की सबसे बड़ी चिंताओं में एक है, सरकार ने एक मानवीय पहल करते हुए मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है जिसमें सभी प्रदेश वासियों को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।
विधानसभा क्षेत्रा विधायक ने कहा कि इन चार वर्षों में कई बार विकट चुनौतियों का सामना करते हुए मुख्यमंत्राी जी ने अपने चौथे सुशासन का एक बार पुनः लोहा मनवाते हुए यह साबित किया है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, उनके लिए जनसेवा से बढ़कर अन्य कोई प्राथमिकता नहीं।
सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में विकास के पहिए की गति को निरन्तर गतिमान रखा है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश की अवाम खुश भी है और खुशहाल भी। प्रशासन शहरों के संग जैसे महा-अभियान हो अथवा मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे देश में आमजन के लिए सबसे बड़े स्वास्थ्य कवरेज की सौगात, उनकी आमजन के प्रति संवेदनशीलता की ही बानगी है।
युवा प्रदेश और देश का भविष्य हैं, उनके लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने एवं कौशल विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए गए हैं, साथ ही उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए युवाओं में स्पोर्ट्समैनशिप को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलम्पिक खेल कराये गये। खेल और खिलाड़ियों को कई प्रकार से सशक्त किया जा रहा है। प्रदेश के हर तबके, वंचित, शोषित, किसान, महिला, युवा उद्यमी, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि धौलपुर जिले में चार वर्ष में सरकार द्वारा विकास कार्य हुए हैं। विकास की गति लगातार जारी है। जिला विगत चार वर्षों से जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रगति पथ पर कीर्तिमान रच रहा है। शिक्षा, कृषि, विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण आदि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों का अर्जन किया गया है। ई-श्रम पंजीयन की स्थिति में जिला 96.73 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर संपूर्ण राज्य में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण की संख्या की दृष्टि से राज्य में 33वें स्थान से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11वें स्थान पर आकर अपनी कर्मठता की पताका लहरा रहा है। जिले के नवाचार के तहत भिखारी, निर्धन व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए कार्य योजना बनाकर भिक्षावृत्ति मुक्त धौलपुर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 173 सड़क जिनकी लम्बाई 222.53 किलोमीटर बनाने पर 11229.15 लाख की राशि व्यय की गई है। मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2.37 लाख परिवारों का पंजीकरण कराकर 30 हजार मरीजों का निशुल्क ईलाज किया गया है। जिले में 6 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सृजन, 4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत एवं 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत जिले में 56 हजार 225 मानव दिवस सृजित कर 28 हजार 112 श्रमिक नियोजित किये गये है। जिले में संचालित 19 इंदिरा रसोई के माध्यम से लगभग 19 लाख थाली भोजन जरूरतमंद व्यक्तियों को खिलाया गया है। गांधी जीवन समिति के संयोजक दुर्गादत्त शास्त्राी ने कहा कि राज्य सरकार ने गत चार वर्ष में बिना किसी भेदभाव के शहरी व दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रा में विकास को प्राथमिकता प्रदान की है और अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सरकार के विकास को नए आयाम दिए है। राज्य सरकार ने पेयजल, चिकित्सा, विद्युत, शिक्षा एवं क्षेत्रों में भी आशा से कही अधिक विकास कार्यों को आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया है। इस दौरान सभापति खुशबु सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजकुमार मीणा, धनेश जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द गुरू ने किया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का शुभारंभ, 3 दिन तक जारी रहेगी प्रदर्शनी
धौलपुर, 22 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित मॉडल स्टेट राजस्थान जन सेवा सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान विकास तथा जिले में हुए विकास कार्यों से सम्बंधित प्रदर्शनी का जिला प्रभारी सचिव सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह, सभापति खुशबु सिंह, गांधी जीवन समिति के संयोजक दुर्गादत्त शास्त्राी, धनेश जैन द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर ने जिले में किये गये नवाचारों एवं विभिन्न विभागों द्वारा विगत चार वर्षों में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन, जन आधार, बाल गोपाल, नीति आयोग, मुख्यमंत्राी निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, पालनहार, मुख्यमंत्राी स्कूटी, जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्राी निशुल्क जाँच, मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा, नए चिकित्सा संस्थान, नवाचार, आरएस ई टी आई, सुपोषित बचपन, स्कूल हैल्थ प्रोग्राम, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र, वन विभाग, हवाई पट्टी, निर्माणाधीन बीएससी नर्सिंग कॉलेज, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी, इंदिरा रसोई, मुख्यमंत्राी युवा संबल, आपदा प्रबंधन, गेंहू वितरण, उद्योग विभाग, ग्रामीण खेल, मनरेगा, जन सुनवाई आदि योजनाओं तथा प्रशासन शहरों के संग सहित विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से सम्बंधित लगाये गये बोर्ड आमजन की जानकारी के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 3 दिन चलेगी, इसका अवलोकन कर आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ लें।


आमजन के सुझावों एवं सुविधायों को समर्पित होगा आगामी बजट – प्रभारी सचिव
मीडिया के साथ वार्ता में बोले प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर अग्रवाल एवं धौलपुर विधायक कुशवाह भी रहीं मौजूद
धौलपुर, 22 दिसंबर। प्रभारी सचिव सांवरमल वर्मा ने कहा है कि राजस्थान की सरकार ने बीते चार सालों में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास की यात्रा को जारी रखते हुए आमजन के सुझावों एवं सुविधाओं को आगामी बजट समर्पित होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश के हर वर्ग से सुझाव मांगे गए हैं, जिन्हें आगामी बजट में समाहित किया जाएगा। गुरुवार को धौलपुर पहुंचे प्रभारी सचिव वर्मा राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बीते चार सालों में जिस प्रकार से राज्य सरकार ने जन कल्याणकारी राज्य की संकल्पना को साकार करते हुए महिला बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क एवं परिवहन तथा महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। इन विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बजट में विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे गए हैं संभाग स्तर पर सभी संभागीय आयुक्त स्टेक होल्डर से अलग-अलग चर्चा कर कर बजट के संबंध में सुविधा एवं योजना के सुझाव ले रहे हैं। जिन्हें राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। इससे आगामी बजट को जन उपयोगी एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने में सरकार को मदद मिलेगी। प्रभारी सचिव वर्मा ने कहा प्रदेश के धौलपुर जैसे सीमावर्ती जिले में भी विकास के नए आयाम बने हैं तथा कई नवाचार जनता के लिए संबल बने हैं। जिले को नीति आयोग के आशान्वित जिले के रूप में भी कई करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग जनता से जुड़े विकास कार्य में किया गया है। इस कवायद से जिला आशान्वित जिले से आगे बढ़कर एक विकसित जिले के रूप में स्थापित होगा, ऐसी उम्मीद है। सचिव ने कहा कि राज्य सरकार जन समस्याओं के समाधान को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा संभाग, जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। जन सुनवाई की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जा रही है। जिससे जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान संभव हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का जिले में बेहतर तरीके से किरण किया जा रहा है जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। डीएम अग्रवाल ने बीते 4 सालों में जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। प्रेस वार्ता में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने जिले की जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान तथा जिले में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्राी से आग्रह करने की बात कही। प्रेस वार्ता में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक राजकुमार मीणा सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE