एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की थीम पर एक दिवसीय फन फेयर का आयोजन किया । फन फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शोभारानी विधायक (धौलपुर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खुशबू सिंह अध्यक्ष नगर परिषद, डॉक्टर रेनू निखिल अग्रवाल, सोनाली शर्मा , रुचि ,एडीओ अंजलि भाल , पुलिस विभाग डॉक्टर्स, सभापति, एडवोकेट्स, बिजली विभाग, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल, न्यूज़ रिपोर्टर्स, ज्वेलर्स, संस्थापक महोदय शिक्षाविद वीके त्यागी , डायरेक्टर आदर्श त्यागी , प्रशासनिक अधिकारी प्रिया त्यागी , श्रीमती कुसुम त्यागी, उपप्राचार्या अनीता त्यागी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गई। फूड स्टॉल में बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रकार की डिश बनाई गई एवं ज्वेलरी स्टॉल में बच्चों के द्वारा हैंड मेड ज्वेलरी सेल की गई , हॉन्टेड हाउस , लकी ड्रा, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस एवं झूले लगाए गए, डांस के लिए एक आकर्षक प्लेटफार्म बनाया गया , संगीत का खुला मंच रहा जिसमें बच्चों द्वारा अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत किए गए साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टूमेंट बजाकर फेयर में चार चांद लगा दिए। आयोजन में उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाए गए फेयर की प्रशंसा की और कहा कि बच्चों का हुनर काबिल-ए-तारीफ है।


साथ ही शिक्षाविद वीके त्यागी जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं , मैं जितना देखना चाहता हूं बच्चे मेरी उम्मीद से दुगनी मेहनत करके उस कार्य को और कुशल बना देते हैं मैं आशा करता हूं भविष्य में भी मेरे प्यारे बच्चे इसी प्रकार मेहनत करते हुए अपने जीवन में भी सफलता का परचम लहराएंगे । साथ ही उपप्राचार्या अनीता त्यागी जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में उन्नति के पथ पर चलते रहने की शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE