धौलपुर, 21 मई। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्ती करें। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने वृद्धजान वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड, महिला वार्ड में जाकर मरीजों से उनका हाल जाना और मरीजों से बात करते हुए अस्पताल की सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में गुटखा खाकर जगह-जगह थूकने के कारण फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
गुटखा तम्बाकू किये जब्त
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर के बाहर बनी अस्थायी दुकानों पर बेचे जाने वाले गुटखा-तम्बाकू को जब्त करवाया। जिला कलक्टर ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर के पास तम्बाकू उत्पाद बेचना गैर कानूनी है और ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु कहा।