अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

धौलपुर 29 मई। जिले की प्रभारी सचिव रश्मि गुप्ता ने बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, गौशाला में हीटवेव एवं तापघात से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही उन्होंने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के तहत प्रगतिरत कार्यों का भी अवलोकन किया।
प्रभारी सचिव ने सर्किट हाउस के उद्यान में लगाये परिण्डे
नया इनटेक वैल धौलपुर
प्रभारी सचिव ने सर्वप्रथम नया इनटेक वैल धौलपुर का निरीक्षण किया। चम्बल, भरतपुर तथा धौलपुर परियोजना के पम्प नम्बर 1 से धौलपुर शहर की पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी ली। अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गर्ग ने प्रभारी सचिव को बताया कि धौलपुर शहरी येजना हेतु लगाये गए पम्पों का चम्बल इनटेक से उत्पादन 23.97 एमएलडी है जिसमें से 15.048 एमएलडी पानी धौलपुर शहर के लिए प्राप्त किया जाता है। प्रभारी सचिव ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सतत पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सागरपाड़ा हैण्डवर्क्स जलाशय के पास सिल्ट की सफाई कराने के निर्देश दिए।

जिरौली पम्प हाउस का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने अगले क्रम में जिरौली पम्प हाउस का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने धौलपुर शहर में प्रातः काल पेयजल आपूर्ति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पेयजल में क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा पाई गई।

मत्सूरा में पेयजल परिवहन का जायजा
प्रभारी सचिव धौलपुर दौरे के अवसर पर मत्सूरा गांव में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का जायजा लेने पहँची। उन्होंने पेयजल परिवहन के लिए थ्री कूपन सिस्टम एवं तीन दिन के जीपीएस लोकेशन का परीक्षण किया। उन्होंने आमजन से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली एवं उपखण्ड अधिकारी बाडी राधेश्याम मीना एवं तहसीलदार बाडी हनीफ खान को सतत पेयजल आपूर्ति तथा निगरानी के निर्देश दिए।

बिजौली गौशाला का निरीक्षण
जिला प्रभारी सचिव बिजौली स्थित गौशाला का निरीक्षण करने पहुँची। उन्होंने गौवंश के लिए छाया-पानी, चारे इत्यादी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोवंश के लिए हीटवेव से बचाव की जानकारी ली और गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया-पानी के इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने गौशाला में बायोगैस संयंत्र स्थापित करने एवं घने छायादार वृक्ष लगाये जाने हेतु निर्देशित किया।

जिला अस्पताल का निरीक्षण
निरीक्षण के अगले क्रम में प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल का जायजा लिया। स्टाफ की उपस्थिति एवं दवाओं की उपलब्धता तथा लू-तापघात से बचाव के लिए किये जाने वाले प्रबंधन की व्यवस्था देखते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे एवं नियमित बेड शीट बदलें। उन्होंने अस्पताल में विशेष प्रबन्धन करने व लू व तापघात के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था एवं हीटवेव के बचाव की तैयारियों एवं बिजली-पानी तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जाएं। उन्होंने अस्पताल में हो रही जांच एवं दवाइयों की भी जानकारी ली। उन्होंने अत्यधिक गर्मी एवं तापघात की स्थिति मद्देनजर मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने प्रभारी सचिव को जिला अस्पताल की ओपीडी, आकस्मिक वार्ड, आपातकालीन वार्ड इत्यादि का भ्रमण करा चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में उन्नयन कर जिला अस्पताल में स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया।

प्रभारी सचिव ने चौपड़ा मन्दिर के पास स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई प्रभारी से भोजन व्यवस्था, परोसी जाने वाली सामग्री, मीनू, प्रतिदिन लाभार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने भोजन में मोटे अनाजों के उपयोग पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के भोजन में किसी एक खाद्य सामग्री में आवश्यक रूप से मोटे अनाजों का उपयोग किया जाये।

  यह रहे मौजूद 
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, तहसीलदार धर्म सिंह, उप निदेशक पशुपालन विभाग संतकुमार, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE