धौलपुर । जिला प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस लाइन के मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आपसी संबंध परस्पर मधुर होते हैं तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न आगे है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलना चाहिए।इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों ही टीम में अपना बेहतर प्रदर्शन करें और खेल भावना का परिचय दें । उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। मैच में पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में आठ खिलाड़ियों के नुकसान पर 122 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 25 गेंद पर 22 रन ज्योति लवानियां द्वारा बनाए गए ।संतोष राजपूत ने 14 गेंद में शानदार 29 रन बनाए और एक विकेट लिया ।विनोद तिवारी ने 30 गेंद में 15 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश इसमें एक विकेट के नुकसान पर 13.2 गेंद में विजयी लक्ष्य की प्राप्ति कर ली ।प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी 43 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की सहायता से 60 रन बनाए ।सीओ सिटी सुरेश सांखला ने 37 गेंद में 6 चौकों की सहायता से 47 रन बनाए। साथ ही सुरेश सांखला ने चार ओवर में 29 रन देकर पत्रकार एकादश के दो विकेट प्राप्त किये जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । प्रशासन की ओर से सुरेंद्र सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये ।मैच के अंपायर युवा क्रिकेटर हरिओम व तरुण रहे स्कोरर ध्रुव तथा कमेंटेटर रंजीत दिवाकर एडवोकेट रहे । इस अवसर पर पुलिस लाइन की ओर से मेजर जितेंद्र मीणा व मोहन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।पत्रकारों की ओर से कप्तान विनोद तिवारी व टीम तथा प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी व टीम को अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता की ट्राफी भेंट कर उनका सम्मान किया गया।