धौलपुर । जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद द्वारा संचालित 4 इंदिरा रसोईयो का जिला प्रभारी सचिव व संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने औंडेला रोड रीको क्षेत्रा स्थित इंदिरा रसोई संख्या 417, रीको स्थित रसोई संख्या 415, बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई संख्या 1108 , किसान भवन स्थित इंदिरा रसोई संख्या 128 की पाकशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्राी महोदय की संकल्पना कोई भी भूखा न सोए को चरितार्थ करती हुई यह राज्य सरकार  की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।  उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने हेतु संचालको को निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में शुरू की गई यह महत्वपूर्ण योजना गरीब, जरुरतमंद लोगों, दिहाड़ी मजदूरो और घर से दूर रह कर शहरी क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियो के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। मात्रा 8 रूपये में गर्म और गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन सम्मान पूर्वक बैठाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखो लोगो को रोजाना मिल रहा है। उन्होंने भोजन कर रहे  लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई संचालक को साफ सफाई रखने तथा बोर्ड पर दर्शाए गए निर्धारित  मेन्यू के अनुसार लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान इंदिरा रसोई जिला नोडल अधिकारी अशोक मिश्रा, तहसीलदार धर्म सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE