धौलपुर। बुधवार को रसद विभाग की टीम द्वारा डिकॉय कस्टूमर भेज एल0पी0जी0 सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते हुए 89 गैस सिलेण्डरों को जब्त किया गया। शहर में बिना बुकिंग व गैस डायरी के घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा डिकॉय ऑपरेशन चलाकर गैस की मांग कर आपूर्तिकर्ता से 15 घरेलू गैस सिलेण्डर लाठ खेडा हनुमानजी, सैपउ रोड पचगांव मंगाये गये। ट्रेक्टर द्वारा डिलीवरी बॉय पंकज व हेल्पर धर्मेन्द्र ने लाठ खेडा हनुमानजी पर 15 भरे हुए घरेलू गैस सिलेण्डर पहुंचाये जिसको मौके पर जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार धौलपुर व पुलिस जाप्ता की टीम ने छापा मारकर कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके से डिलीवरी बॉय को दिये गये पांच-पांच सौ रूपये के दो नोट भी बरामद किये गये। ट्रेक्टर-ट्रोली में कुल 89 गैस सिलेण्डर जिसमें 49 खाली व 33 भरे घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 07 खाली कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पाये गये। दस्तावेजों के अभाव में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सभी 89 गैस सिलेण्डरों को जब्त किया गया। डिलीवरी बॉय से पूछताछ करने पर ये गैस सिलेण्डर मरैना इण्डेन गैस एजेंसी, मरैना राजाखेडा के होना बताया। देर रात रसद अधिकारी व टीम द्वारा तहसीलदार राजाखेडा की उपस्थिति में मरैना गैस एजेंसी के गोदाम को सीलबंद किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशन में गैस के अवैध भण्डारण, दुरूपयोग, कालाबाजारी व रिफिलिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।