धौलपुर 22 दिसंबर। गुरूवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, कालीबाई भील मेधावी स्कूटी एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत लाभान्वित छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ0 एम. के. सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभारानी कुशवाह विधायक धौलपुर एवं विशिष्ट अतिथि सावंरमल वर्मा प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, नगर परिषद सभापति खुशबु सिंह रहे। विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में स्कूटी प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियाँ दो घर रोशन करती हैं। इसी तरह से बेटियाँ आगे बढ़ती रहें तो समाज भी बढेगा। विधायक द्वारा स्कूटी योजना की प्रशंसा करते हुए इसे छात्राओं को प्रेरित करने वाली योजना कहा। महाविद्यालय की पानी एवं बस की समस्या के संबंध में भी शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रभारी सचिव द्वारा अपने संबोधन में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही छात्राओं को मुख्यमंत्राी अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ लेने हेतु भी प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा करते हुए 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। जिला कलक्टर द्वारा महाविद्यालय की पानी की समस्या के संबंध में अगली सोमवार को होने वाली मीटिंग में कार्यवाही कराने का भी भरोसा दिलाया। स्कूटी नोडल प्रभारी डॉ0 लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 113 स्कूटियों का वितरण किया गया। जिन छात्राओं ने आज स्कूटी प्राप्त नहीं की है वे महाविद्यालय में कार्य दिवस में 11 बजे से 2 तक प्राप्त कर सकते हैं। स्कूटी प्राप्त करने वाली समस्त छात्राएँ सुबह 11 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक अपनी स्कूटी की बीमा पॉलिसी कार्यालय से प्राप्त कर लें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 देवेन्द्र सिंह परमार जिला समन्वयक एनएसएस एवं ईएलसी प्रभारी द्वारा किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अनिल कुमार गोस्वामी, मिथलेश कुमारी, डॉ0 ओपी उपाध्याय, कपिल श्रोत्रिय, पायल जैन, डॉ0 पी एस तिवारी, रंजना सिंघल, शिवलाल, आंकाक्षा जैन, मुकेश, नितेश आदि उपस्थित रहे।