भाेजन की गुणवत्ता व व्यवस्थाएं जांच दिए निर्देश
धौलपुर,11 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने आज नगर परिषद क्षेत्र के  निहाल गंज थाने के पास में चल रही इंदिरा रसोई योजना का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ ही  इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करा फाेटाे युक्त पर्ची प्राप्त कर आठ रुपए की रसीद ली और भाेजन की थाली लेकर एक चपाती सब्जी व अन्य सामग्री टेस्ट कर भाेजन की गुणवत्ता जांची। शहर में संचालित इस रसोईघर के कार्मिकों काे तब तक पता ही नहीं चला कि उनके वहां आकस्मिक निरीक्षण हाे रहा है। यह रसोई 20 अगस्त काे शुरू हुई थी, तब से लेकर अब तक यहां 1 लाख 70 हजार 959 लाेग भाेजन कर चुके हैं। निहाल गंज थाने के पास संचालित कार्यकारी संस्था विद्याजन जागरण संस्थान धौलपुर द्वारा इंदिरा रसोई पर संचालकों ने थाली में मेन्यू के अतिरिक्त मिरचोनी व चटनी भी पराेस रखी थी। भाेजन की गुणवत्ता भी बेहतर पाई गई।इंदिरा रसोई में दिए गए शत प्रतिशत टारगेट से 118.97 प्रतिशत रही है। शनिवार काे यहां 225 लोगों ने दोपहर का भोजन एवं सांयकाल तक 40 लाेगाें ने रात का भाेजन किया। उन्होंने बताया कि यह रसोई भोजन प्रायोजित करने में संभाग में प्रथम स्थान पर रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यहां के संचालक काे फ्रीज एवं साफ-सफाई के व्यवस्था बेहतर रखने व पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। शहर में संचालित दो स्थानों के अलावा नगरीय क्षेत्रों में धौलपुर में तीन जगह, बाड़ी,बसेड़ी,राजाखेड़ा एवं सरमथुरा में भी इसी तरह की इंदिरा रसोई संचालित हाे रही है जिले में कुल 7 रसोई संचालित है। इन सभी रसोईघरों में आठ रुपए में थाली आमजन के लिए उपलब्ध है।
अब तक जिले में 8 लाख 65 हजार लोग हुए लाभान्वित
20 अगस्त से शुरू हुई इंदिरा रसोई में 11 दिसम्बर तक 7 इंदिरा रसोई में कुल 8 लाख 64 हजार 980 लोग लंच व डिनर खाना खाकर लाभान्वित हो चुके है। धौलपुर की तीन इंदिरा रसोई में 4 लाख 40 हजार 840 लोग,बाड़ी में 1 लाख 33 हजार 633,बसेड़ी में 1 लाख 22 हजार 803,राजाखेड़ा में 1 लाख 43 हजार 652 लोग एवं 1 लाख 23 हजार 352 लोग खाना खाकर लाभान्वित हो चुके है।
निहालगंज थाने के पास विद्याजन जागरण संस्थान धौलपुर द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के पास आश्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को भी जांचा और आश्रम स्थल में रह रहे लोगों से बातचीत की। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा,रसोई संचालक अजय राजावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE