धौलपुर,29 नवंबर। शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण आधार स्तंभ माना जाता है। सरकार द्वारा प्रति वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में भूगोल के व्याख्याता भगवान सिंह मीना का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक समुदाय विकास समिति ने सम्मान समारोह का आयोजन भामतीपुरा धौलपुर में किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय विकास समिति के पदाधिकारियों ने फूल माला और साफा पहनाकर राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षक भगवान सिंह मीना का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। वही वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई दी और कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होना गौरवशाली क्षण होता है। निश्चित रूप से जिले के लिए गौरव की बात है। आगे अन्य शिक्षक भी प्रेरित होकर अच्छा कार्य कर शिक्षा में बेहतरी के लिए प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में उर्दू पढ़ा रहे शिक्षक बंधुओं का भी सम्मान किया गया जिनमें इमरान खान जाकिर हुसैन एवं हाफिज रिजवान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज के रिटायर्ड पुस्तकालय प्रभारी अनवार अहमद,खालिद खान,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कलुआ खान,,रहीश फारूकी ,आशिफ उस्मानी,नौशाद जाकिर हुसैन हाफिज रिजवान साहब जावेद बेग,जाकिर हाजी अजमेरी उस्मानी,इमरान खान सहित अन्य उपस्थित रहे।