*शिक्षा पाने में अब दूरी नही बनेगी बाधा, स्कूटी मिलने से बालिकाओं में उत्साह*
*कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने बालिकाओं को सौपी स्कूटी की चाबी*
*धौलपुर, 6 अगस्त।* राजस्थान सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में 5 बालिकाओं को प्रतीकात्मक तौर पर स्कूटी की चाबी सौपी। धौलपुर जिले में इस योजना के अंतर्गत कुल 65 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जाना है। इस अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। जिन बालिकाओं की पढ़ाई दूरी तथा साधन के अभाव में अवरुद्ध होती थी उन्हें इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा। बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से समाज को नई दिशा मिलेगी।
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि स्कूटी योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राएं और अल्पंसख्यक समूह से संबंध रखने वाली बालिकाएं ले सकती हैं। लाभार्थी को स्कूटी के साथ-साथ एक साल के लिए सामान्य बीमा, पांच वर्ष के लिए तृतीय पक्षकार बीमा, दो लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट भी दिया जाता है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर बालिकाओं को स्कूटी के बदले 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान, राजकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, स्कूटी वितरण योजना नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, प्राचार्य एस के जैन, एनएसएस समन्वयक देवेन्द्र परमार सहित बालिकाएं मौजूद रहीं।