मानसिक संबल: संभागीय आयुक्त ने बुजुर्ग से पूछे हालचाल*
 हर संभव मदद का दिया आश्वासन और बढ़ाया हौंसला
धौलपुर,4 अगस्त। सरमथुरा उपखण्ड के झिरी गांव में चम्बल नदी से बाढ़ जैसे हालातों का जायजा लेने पहुंचे संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल  ने ग्रामीणों से उनके हालचाल जाने और भोजन ,पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जब संभागीय आयुक्त की नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी तो अपने आपको रोक नहीं पाए और बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर रूबरू हुए और स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके हाथ को अपने हाथ में रखकर मानसिक संबल प्रदान किया। उन्होंने बुजुर्ग की समस्याओं को सुना और हालचाल पूछा। इस दौरान बुजुर्ग ने कहा कि प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से हमारा ख्याल रखा जा रहा है। हमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। इस अवसर पर  बालक बालिकाओं से पढ़ाई का हाल भी पूछा और कई प्रश्न किये। जिसका जबाब बच्चों ने दिया। बच्चों की मुसीबत के समय में भी मुस्कान देखकर उनकी सरहना की और उनके साथ फोटो खिंचवाया।  बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं व पशुओं के बीमारी के संबंध में जाना और आवश्यक निर्देश दिए ।
 ग्रामीणों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से समझाइस के दौरान एसडीएम सरमथुरा मनीष कुमार जाटव, सरपंच संजू जादौन,एसडीआरएफ की टीम,पुलिस बल जाब्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE