धौलपुर । धौलपुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में चंद्रमल सुपर किंग और रितेश यूथ इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें रितेश यूथ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रमल सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए । टीम की ओर से मोंटी पचौरी ने 36 रन और बोटा पोसवाल ने 25 रनों का योगदान दिया । रितेश यूथ इलेवन के लिए जीतू ठाकुर ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रितेश यूथ इलेवन की पूरी टीम 15.3 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई। चंद्रमल सुपर किंग ने 72 रन से यह मैच जीत लिया।
लगतार 4 मैच जीतकर पहुंची सेमीफाइनल में
चंद्रमल सुपर किंग की लीग मैच में यह लगातार चौथी जीत थी। टूर्नामेंट की एकमात्र टीम जिसने अब तक कोई भी मैच नहीं गंवाया। मोंटी पचोरी की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया
मैच के निर्णायक फारुख मिर्जा और अजय बघेल रहे
मुख्य अतिथि के रूप में राजवीर गुर्जर जी और रामेंद्र सिंह राघव संयुक्त रूप से मंच पर उपस्थित रहे