मोंटी रहे मैन ऑफ द सीरीज
वरुण रहे मैन ऑफ द मैच
धौलपुर । शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अजू क्रिकेट क्लब जिरोली और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जिसमें अजु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टीम के लिए अभिमन्यु पचौरी ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया और अतुल ने 25 रनों का योगदान दिया । वही अजू क्रिकेट क्लब के लिए रामभरत ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 सफलता हासिल की । अजू क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने 17 रन से यह मैच जीत लिया । अजू क्रिकेट क्लब के लिए इंद्रपाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन की पारी खेली पर टीम को विजय लक्ष्य तक नही पहुंचा सके ।स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के लिए वरुण ने शानदार गेंदबाजी की 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 4 महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की और अपनी टीम की खिताबी जीत दिलाई।वरुण की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
इन्हें मिला पुरस्कार
धौलपुर प्रीमियर लीग में वेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चंद्रामल सुपर किंग के खिलाड़ी राजू रहे तो वही मैन ऑफ द सीरीज चंद्रामल सुपर किंग के खिलाड़ी मोंटी रहे जिन्हें हरिओम द्वारा एलईडी से सम्मानित किया गया।
इतना मिला इनाम
धौलपुर प्रीमियर लीग में विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ ₹1 लाख तथा उप विजेता टीम को उप विजेता ट्रॉफी के साथ ₹50 हजार का पुरस्कार दिया गया।।
इनको मिला सम्मान
इस अवसर पर आयोजन कमेटी द्वारा विकास चौबे क्रश त्रिवेदी, अभिषेक गोला ,राहुल सेन ,यस सिंह, सुख जोशी, पीयूष, विक्रम गहलोत ,मिर्जा फारुख , अजय बघेल, विनोद तिवारी, देवेंद्र माहोर, प्रेम सिंह, हरिओम गुर्जर, रामनिवास मीणा तथा सभी स्पॉन्सरो का सम्मान किया गया। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सतपाल धारीवाल,आमिर हुसैन,लक्ष्मीनारायण गुर्जर, रामेंद्र सिंह राघव मनु, लवी खान, शशांक शर्मा, विवेक शर्मा,राकेश शर्मा, रोहित पोसवाल,सौरभ पोसवाल,अकील खान, रघु गहलोत दिनेश गुर्जर ,हंसराज कंसाना व संजू यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।