धौलपुर । धौलपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन आईपीएल प्लेयर तेजिंदर सिंह ढील्लर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए तेजिंदर सिंह ने कहा कि क्रिकेट खेलते समय जिस प्रकार हेलमेट जरूरी है उसी प्रकार वाहन चलाते समय हमें हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छोटे शहरों की प्रतिमाओं को बड़ा मंच प्राप्त होता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है । उन्होंने कहा कि धौलपुर जैसे शहर में इस प्रकार के आयोजन अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर धौलपुर प्रीमियर लीग का बहुत ही भव्य आयोजन किया है इसके लिए आयोजन कमेटी धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व सभापति निशान सिंह चौधरी ने कहा कि नगर परिषद धौलपुर शीघ्र ही खिलाड़ियों के सपने को साकार करने जा रही है । नगर परिषद धौलपुर द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम के लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है और वर्ष 2023 में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण होगा, जो कि खेल प्रेमियों के लिए नगर परिषद की तरफ से तोहफा होगा।
इस अवसर पर डॉक्टर शिवचरण कुशवाह, गोरेलाल कुशवाहा ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और खेल नियमों के साथ खेल भावना का परिचय देने की बात कही।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में तेजिंदर सिंह ने डीपीएल प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का विमोचन किया । जिसमें दस टीमों के स्पॉन्सरो ने भागीदारी निभाई । इस अवसर पर रितेश शर्मा, राजवीर सिंह गुर्जर, रेखू चौधरी, क्षमादान चौधरी, संजय गुर्जर, राजा खान, तारीक खान, हंसराज कंसाना, अकील अहमद, शैलेंद्र यादव , हंसराज गुर्जर का कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों का आमिर हुसैन लक्ष्मी नारायण गुर्जर, सतपाल धारीवाल, मानवेंद्र शशांक शर्मा ,सोनू गुर्जर, विवेक शर्मा, अक्की खान, रघु गहलोत, बोटा पोसवाल, हरिओम गुर्जर, आकाश वर्मा व सलीम खान ने स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया । मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया
इनके बीच खेला गया मैच
उद्घाटन मैच ओल्ड सिटी वॉरियर्स व जय धौलपुर के मध्य खेला गया । जिसमें जय धौलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । ओल्ड सिटी वॉरियर्स 110 रन पर ऑल टीम हो गई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय धौलपुर की टीम ने 18.4 ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया । मैच में 3 विकेट लेने के लिए मुकीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । प्रतियोगिता के निर्णायक विनोद तिवारी रघु गहलोत थर्ड अंपायर के रूप में संजीव श्रीवास्तव रहे मैच के स्कोर देवेंद्र व कॉमेंटेटर आमिर हुसैन व रोबिन त्यागी रहे।