धौलपुर। डेंगू,मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी चौकस हो गया है। टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे तथा एन्टीलार्वल गतिविधियां की जा रही है। विभागीय अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ. मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरानी खेड़ा, अब्दुलपुर, नगला बिदौरा का निरीक्षण किया ।उन्होंने बुखार के मरीजो रक्त पट्टिका लेने के निर्देश दिए। चिकित्सा कर्मियों को संस्थान पर ठहराव करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में की जा रही एंटीलार्वा गतिविधियों का निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा किट बना कर एएनएम के माध्यम से वितरित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में मौसमी बीमारियों के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दे, पूरी आस्तीन के कपडे पहनें, पीने के पानी को ढक कर रखे, साफ-सफाई का ध्यान रखे साथ हीं सर्दी-जुखाम होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से उपचार लेने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।